सदर प्रखंड के हांडाडीह गांव के बढईटोला में रविवार से तीन दिवसीय सतचंडी पाठ का आयोजन किया गया।इस अनुष्ठान को लेकर पहले दिन कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं।कलश यात्रा के बाद पाठ आरंभ किया गया।बताया गया कि यह अनुष्ठान तीन दिवसीय है जिसे तीसरे दिन भंडारे के साथ समापन किया जाएगा । मौके पर तुलसी कुमार राणा, बबलु राणा ,झुपर राणा, अजित राणा, बजरंगी राणा के साथ सैकड़ो श्रदालु उपस्थित थे












