जैव विविधता संरक्षण और जीविकोपार्जन के मुद्दे पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से जैव विविधता संरक्षण और जीविकोपार्जन के मुद्दे पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को तीसरी पंचायत भवन में शुरू किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय पादप अनुवांशिक संस्थान से डॉ शशि भूषण चौधरी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव और शिक्षक दामोदर यादव उपस्थित रहे।
डॉ शशि भूषण चौधरी ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण और जीविकोपार्जन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्तर पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है, जिसके तहत अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों बंधुओं को जीविकोपार्जन के क्षेत्र में नए अवसरों को तलाशने में मदद की जाएगी ! वहीं सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित है जिसके तहत अनुसूचित जाति के किसान भाइयों माता और बहनों के लिए जैव विविधता संरक्षण और जीविकोपार्जन के मुद्दे पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिव्यक्ति फाउंडेशन से हिमाद्री बनर्जी, विनोद को संजीव कुमार राय अमित कुमार सहित तीसरी प्रखंड के अनुसूचित जाति वर्ग के कई लोग मौजूद थे।










