टेट सहायक अध्यापक संघ गिरिडीह की एक बैठक सोमवार को गिरिडीह कॉलेज कैम्पस में हुई।जिसमें सभी 13 प्रखंडो से लगभग 400 शिक्षकों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से जिला कमिटी का गठन किया।जिला कमिटी में बगोदर के नारायण महतो को अध्यक्ष और बिरनी के मनोज शर्मा को महासचिव चुना गया।वहीं बैजनाथ मंडल उपाध्यक्ष बनाये गए।इधर झरीलाल महतो को संयोजक,
अभिषेक सिन्हा को कानूनी सलाहकार,मजहर आलम को कोषाध्यक्ष,नीरज कुमार को मीडिया प्रभारी और लालजीत प्रसाद को संयुक्त सचिव मनोनित किया गया।
इसके अलावे 13 प्रखंडो से 2-2 कोर कमिटी सदस्यों का चयन किया गया।
बैठक में सुधीर प्रसाद , मोहन महतो, सुरेश रजक, रिसालचंद यादव , मनोज रविदास , हरिहर मोदी , सुरेंद्र तिवारी , किशोर शर्मा , सुभाष महतो, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा , बसुदेव यादव , मुकेश यादव , मुकेश शाह आदि उपस्थित थे।










