गिरिडीह की तनीषा आर्य ने उत्तराखंड में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में काष्य पदक जीत कर गिरिडीह को गौरवान्वित किया है।जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया की बीते 1 दिसम्बर से 3 दिसंबर तक उत्तराखंड के देहरादून स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता आयोजित था। जिसमे भाग लेने कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ तनीषा आर्या देहरादून गई थी। प्रतियोगिता में वह ओवर 48 किलोग्राम वजन भार में खेलते हुए कांस्य पदक जितने में कामयाब हुई।बताया कि तनीषा कार्मेल स्कूल की छात्रा और गिरिडीह के व्यवसायी राहुल कुमार की पुत्री है। पदक जीतकर तनीषा ने अपने माता-पिता, विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है।महासचिव स्वर्णकार ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के नयन भट्टाचार्य का चयन रेफरी के रूप में हुआ था, जो गिरिडीह के लिए गर्व की बात है। वहीं प्रतियोगिता में तनीषा के पदक जीतने से गिरीडीह के लिए दोहरी खुशी का माहौल उत्पन्न कर दी है।तनीषा और नयन की इस उपलब्धि पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा, संरक्षक पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार, मनोहर वर्मा, आकाश कुमार स्वर्णकार, ज्योति कुमार, रोहित रॉय, शशिकांत विश्वकर्मा, राजकुमार, पंकज कुमार एवं ताइक्वांडो संघ के खिलाडियों ने तनिषा आर्या और नयन भट्टाचार्य और कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को ल बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया है।