खावा पंचायत के जगमनरायडिह में जीवधारी योजना के तहत तालाब का शिलान्यास गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के हाथों फीता काटकर किया गया।यहां विधायक के आगमन पर बाजे गाजे के साथ गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किया गया।वहीं जिला परिषद सदस्य 37 के प्रतिनिधि अनवर अंसारी ने विधायक सरफराज अहमद को सम्मानपूर्वक पुष्प देकर सम्मानित किया।साथ ही प्रमुख मुनिया देवी को भी पुष्प देकर इनका अभिनंदन किया।इस क्रम में मुखिया मोहन मंडल समेत कई गणमान्य लोगों नें भी विधायक का स्वागत किया।बताया गया कि इस योजना के तहत लगभग 15 लाख 30 हजार की लागत से तलाब का निर्माण किया जाएगा।यहां मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने योजना को बेहतर तरीके से पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया।खास कर जगमनरायडीह जीप सदस्य 37 तमन्ना परवीन की पैतृक आवास होने के कारण इनके प्रतिनिधि अनवर अंसारी ने खुले तौर पर हिदायत देते हुए कहा कि योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत आयी तो संबंधित सारे लोग नपेगें। मौके पर एक पीसीसी सड़क का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में मो0 मुस्तकिम,मो0 जिब्राइल अंसारी निसार अंसारी निजाम अंसारी सहित मौके पर ग्राम के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।