विगत दिनों गिरिडीह के पचंबा में जो पथराव की घटना हुई थी, उस घटना को संज्ञान में लेते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने पूरे मामले को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य आदरणीय दीपक प्रकाश जी एवं भाजपा विधायक दल के नेता आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी के समक्ष रखा था और गिरिडीह की जनता के हित में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए आदरणीय दीपक प्रकाश जी एवं बाबूलाल मरांडी जी ने पुलिस महानिदेशक समेत जिला के पुलिस अधीक्षक के साथ लगातार संवाद करते रहे। पुलिस प्रशासन से बनाए जा रहे लगातार सम्पर्क से पुलिस हरकत में आई। जिसके तहत जिला पुलिस ने पहल करते हुए स्थानीय भयभीत वैसे शहरवासियों से बातचीत की जो अपने अपने मकान और दुकान को बेचकर अन्यत्र जगह जाने के लिए मजबूर थे।
सुरेश साव ने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं सरकार का पहला दायित्व आम जनमानस के लिए भयमुक्त शासन स्थापित करना है। जिसमें पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है। प्रशासन के द्वारा इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर सार्थक कदम उठाना चाहिए। जिससे आम आवाम निर्भीक होकर अपना जीवन-यापन कर सके और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।












