भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने पचम्बा झड़प को लेकर बुधवार को पचम्बा जाकर स्थानीय लोगों एवं पीड़ित परिवार से बात की और मामला को समझने का प्रयास किये।बताया गया कि गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के स्थानीय लोगों ने विगत दिनों घटित घटना को विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि यहाँ की बेटियाँ जब स्कूल पढ़ने जाती आती है तो उसके साथ विशेष समुदाय के मनचलों द्वारा छेड़खानी की जाती है। शिकायत करने पर दर्ज़नों की संख्या में पहुँच कर मनचलों द्वारा घर जाकर संबंधित बच्चियों के घर गाली-गलौज किया जाता है, जान से मारने की धमकी दी जाती है। बच्चियाँ इतनी भयभीत है कि अब स्कूल जाने से मना कर दी है। पचम्बा में दो दो बार पत्थरबाजी की घटना हुई। जिसका सीसीटीवी फुटेज में चेहरा भी है, पत्थरबाजों को सीसीटीवी फुटेज द्वारा चिन्हित कर कार्रवाई करने के बजाय मामला को रफादफा करवाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस खुद से अनुसंधान करने के बजाय अपने मुखबिर के गलत निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है। जिससे पत्थरबाजों एवं मनचलों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
पूरे मामले को समझने के बाद सुरेश साव ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हटिया रोड एवं पचम्बा मैन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराई जाए। जिससे पचम्बा में हो रहे क्राइम में कमी आयेगी। तथा जिला के पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि एक उच्च स्तरीय टीम को गठित कर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों एवं पीड़ित परिवारों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करे।