सुभाष बीएड कॉलेज के द्वारा सोमवार को योगीतांड में स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और चॉकलेट बाटा गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन के तत्वधान में गोद लिया हुआ गांव योगीटांड में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का यह पांचवा दिन था।इस दौरान उत्कर्मित मध्य विद्यालय योगीटांड में प्रधानाध्यापिका कुमारी बृजलता की उपस्थिति में एन एस एस स्वयंसेवको के द्वारा बच्चो के बीच कॉपी , पेन, चॉकलेट बांटा साथ ही बिद्यालय में पठन-पाठन किया गया एवं योगिटांड ग्राम में समुदाय सर्वेक्षण भी किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह के द्वारा शुरू किया गया समुदाय सर्वेक्षण कर लोगों की सामाजिक आर्थिक, सांस्कृतिक, बुनियादी सुविधाएं के बारे में जाना इस कार्यक्रम में प्रो राजकिशोर प्रसाद, एनएसएस स्वयंसेवकों राखी कुमारी कपिल देव कुमार अंजलि हेंब्रम सुनीता सोरेन गीता कुमारी ,जेबा परवीन मोनिका कुमारी, गजाला परवीन सोना कुमारी अंकिता कुमारी शाहिदा अफरोज ,पूजा गुप्ता अंजली राय ,रोशन कुमार देव प्रभात कुमार, संजय सोरेन फाल्गुनी हेंब्रम गेब्रीयल टूडू ,श्वेता कुमारी ,सरिता कुमारी, अंकिता कुमारी अंजली राय इत्यादि का अहम योगदान रहा










