गिरिडीह के झंडा मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री का यहां पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।वहीं दूसरी ओर पार्टी स्तर से भी तैयारी की गई है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री यहां पर पहुंचेंगे और करोड़ों रुपए के परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।