न्यू बरगंडा में स्टैटिकल की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर दूसरे पक्ष ने सवाल खड़ा किया है। इस भूमि के दूसरे पक्ष के दावेदारी मकसूद अंसारी ने कहा कि यह भूमि उनकी पुस्तैनी है। जबरन प्रशासन बुलडोजर लेकर दीवार गिरा रही है और बाउंड्री के लिए नींव खोद रही है।इन्होंने कहा कि यह जमीन शेखर मियां पिता प्रेम मियां के पुत्र जीबू मियां के नाम पर है। वह उनके वशंज है। गौरतलब है कि एसडीओ विशालदीप खलखो के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को स्टैटिकल की जमीन बताकर विवादित भूखंड पर की गई चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया है। दूसरे पक्ष के दावेदारी करने वालों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए भूमि पर जांच करने की मांग की है।