सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड- टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।इस बाबत प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का टीकाकरण का प्रथम डोज विद्यालय में दिया गया।टीकाकरण में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बताया गया कि यह टीका पूर्णरुपेण सुरक्षित है। इसे बच्चों को निर्भीक हो कर लेना चाहिए।यह टीकाकरण गंभीरता से लोगों को बचाने में कारगर साबित हो रहा है।










