सर जे सी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण चल रहा है।लेकिन इस भीषण गर्मी में यहां पेयजल का आभाव है।शुक्रवार को प्रशिक्षुओं नें इस पर नाराजगी जाहिर की। बताया गया कि प्रशिक्षण में करीब 700 अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। लेकिन यहां पर पीने का पानी का अभाव रहने के कारण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोग को परेशानी हो रही है।ये लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आए। इस बाबत पर प्रशिक्षुओं ने कहा कि प्रशासन को इस कार्यक्रम के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन यहां नहीं रहने से प्रशिक्षुओं को काफी कठिनाई हो रही है।