निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज। बच्चें की स्थिति है गंभीर,घटना थाना क्षेत्र के चपुवाडीह हाई स्कूल का है बताया जा रहा है एमडीएम खाना खाने के लिए दो बच्चें आपस मे धक्का मुक्की करने के दौरान चूल्हें में चढ़ा दाल के डेग में जा गिरा जिससे इस बच्चें की पीछे का पोजिशन बुरी तरह से जल गया है वहीं एक हाँथ भी जल गया है स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से बेंगाबाद के निजी अस्पताल में लाया गया है जहाँ इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है घायल बच्चें की पहचान बिशनपुर निवासी संतोष मंडल की सात वर्षीय नाती कृष कुमार के रूप में हुई है ईधर घायल बच्चें के दादा संतोष मंडल ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों व रसोइया के घोर लापरवाही बरतने के कारण बच्चा जला है।












