स्टेशन रोड स्थित फैंसी मार्केट की कई दुकानों में शुक्रवार रात शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने की हुई घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। शनिवार को स्थिति का जायजा लिया गया बस भूख भोगियों नें मदद की गुहार लगाई।बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों सहित यहां पहुंची प्रशासन तथा दमकल की टीम की मदद से आग पर तो काबू पा लिया गया।लेकिन इस बीच कई दुकानदारों का सबकुछ उजड़ गया।
मौके पर भाकपा माले के नगर संयोजक नौशाद अहमद चांद एवं अन्य ने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा जिला प्रशासन से अविलंब इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की।

माले नेता ने बताया कि, अगलगी की इस घटना में 4 दुकान एवं 3 ठेला बुरी तरह चपेट में आ गए, जिससे मो0 सरफराजुद्दीन, मो0 मेराजुद्दीन, मो0 सहजादुद्दीन, मो0 इरशादुद्दीन, मो0 फैयाजुद्दीन, मो0 शियाजुद्दीन, मो0 आफताब आलम, मो0 मुजफ्फर आलम आदि को हुई भारी क्षति से आर्थिक रूप से उनकी कमर ही टूट गई है एवं कुछ के सामने तो तत्काल ही जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, जिला परिषद सदस्य मनोहर हसन बंटी तथा राजेश कुमार सिन्हा ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की।











