गिरिडीह और उत्तर भारत समेत बंगाल के नामचीन टीएमटी फैक्ट्री शिवम स्टील में बुधवार को बंगाल की जीएसटी टीम ने एक साथ कई ठिकानों में छापा मारा. कोलकाता की टीम बुधवार दोपहर करीब तीन बजे से शिवम स्टील समूह के एक साथ आधा दर्जन समूह में छापेमारी कर रही है. जिसमे बंगाल के एक फैक्ट्री के साथ गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के उडनाबाद के शिवम समूह के सिस्कॉन टीएमटी फैक्ट्री भी शामिल है. लेकिन अधिकारी फिलहाल कुछ कहने से बच रहे हैं. छापेमारी की यह कारवाई कोलकाता जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर नितेश के नेतृत्व में की जा रही है. जबकि छापेमारी में कोलकाता के जीएसटी अधीक्षक देवाशीष समेत एक दर्जन से अधिक अधिकारी के शामिल हैं. जानकारी के अनुसार फिलहाल जितने फैक्ट्री में जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की जा रहा है, उन सबों में फैक्ट्री के उत्पादन, बिक्री कच्चे माल की खरीदारी से जुड़े सारे कागजात खांगले जा रहे हैं.