मुफस्सिल क्षेत्र के कोवाड़ निवासी 55 वर्षीय विधवा सुमित्रा यादव और उसकी बेटी बबिता देवी को एक शराबी नें मारपीट कर घायल कर दिया गया।बुधवार को दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि सुमित्रा यादव आम का ठेला कोवाड़ मोड में लगाती है।बताया गया कि करीब दो-तीन दिन से शराब के नशे में धुत्त होकर एक युवक इसे परेशान कर रहा था। बताया गया कि युवक लगातार गाली गलौज कर रहा था।इस काम के लिए जब उसे रोक टोक की गई तो उसने लाठी उठाकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिला की बेटी के साथ भी उसने मारपीट की। बताया गया कि शराबी युवक का पिता भी मारपीट करने में उसका सहयोग कर रहा था। फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।