देश का पहला हाई लग्जरी क्रूज गंगा विलास अपने सफर पर रवाना हो चूका है। यह क्रूज चलता फिरता लग्जरी होटल जैसा है इस क्रूज के अंदर 18 लग्जरी सुइट्स हैं। स्पा, सैलून, आयुर्वेदिक मसाज, लग्जरी लाउंज, डायनिंग एरिया स्विमिंग पूल की सुविधा है साथ ही लंच और डिनर के लिए कई तरह के व्यंजनों का इंतजाम भी किया गया है। आइये देखें क्रूज के अंदर की तस्वीर।





