निर्भया फंड से न्यू पुलिस लाईन पपरवाटांड़ में एसपी और प्रशिक्षु आईपीएस ने संयुक्त रुप से जिले के महिला थाना समेत 18 थानों के पुलिस पदाधिकारियों को शक्ति स्काॅड स्कूटी और टैबलेट प्रदान किया।बताया गया की स्कूटी में लगे टैबलेट के सहारे इन 18 थानों की पुलिस अब जीपीएस सिस्टम से हर उस पीड़ित महिला और छेड़खानी की शिकार युवती के पास पहुंचेगी, जो गिरिडीह पुलिस को 102 नंबर काॅल कर घरेलू हिंसा और छेड़खानी से बचने के लिए सहयोग मांगेेगी।