झारखंड में सामान्य स्कूलों में उर्दू शब्द जोड़ने, साप्ताहिक छुट्टी बदलने को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में 1 अगस्त, 2022 को सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है। सचिव ने लिखा है कि उपर्युक्त निर्देश को कार्यान्वित करने में अगर किसी भी स्थानीय व्यक्ति, विद्यालय प्रबंधन या अन्य द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का दोषी मानते हुए न्यायोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय।










