सावन की पहली सोमवारी पर दुःखहरणनाथ मंदिर समेत जिले के तमाम शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में सुबह 5 बजे से ही उमड़ पड़े. सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालु पूरे आस्था और विश्वास के साथ शिव मंदिरो में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और भक्तिभाव के साथ भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहे. सावन महीने में सोमवार के दिन विशेष रूप से सदर प्रखंड के उदनाबाद स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के भक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए देखें गए.

हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन मास के सोमवार के दिन पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने आराध्य पर प्रसन्न होते हैं. वंही सोमवारी का व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीवार्द प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व है. इस सम्बन्ध में उदनाबाद स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर के पुजारी सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि सावन मास बहुत ही ख़ास है ओर इस पवित्र मास में सोमवार के दिन,भगवान शिव की पूजा बेलपत्र और दूध से अभिषेक करने से श्रद्धालुओं के समस्त दोष समाप्त हो जाते है. महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र के साथ अभिषेक-पूजन से सभी कष्ट भी दूर हो जाते है.
