नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक की रहने वाली डोली खंडेलवाल ने बुधवार को नगर थाना में आवेदन देकर अपनी सास , गोतनी और भैसुर पर इसके साथ मारपीट कर इन्हें घर से भगा देनें का आरोप लगाया है।इन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा कि इसके पति सुजीत खंडेलवाल की मौत एक वर्ष पहले हुई थी। इसकी पति के मौत के बाद से इसके भैसुर अनिल खंडेलवाल, गोतनी अंजू खंडेलवाल और सास सुशीला खंडेलवाल इसके साथ मारपीट करते हैं और गंदी गंदी गाली देकर प्रताड़ित करते हैं। इससे कहा जाता है कि इन्हे अब इनके घर में रहने का कोई हक नहीं है। आरोप है कि कुछ दिन पहले भैसुर ने इससे इसके पति के एलआईसी के कागज, बैंक पासबुक , आधार कार्ड , पैन कार्ड के साथ इसके आधार और पैन कार्ड की मांग की थी।जिसके बाद इन्होंने सारे कागजात उन्हें दे दी। कुछ दिन बाद एलआईसी बीमा का पैसे इसके बैंक में आने की सूचना इसके मोबाइल में प्राप्त हुई।
जिसके बाद इसने भैसुर से सारे कागजात वापस करने को कहा तो इनके ससुराल के लोगों ने इनके साथ गाली गलौज की। इस बात की सूचना इसने अपने पिता यमुना प्रसाद अग्रवाल को दी।जिसके बाद इसके पिता इसके ससुराल पहुंचे और बातचीत करने की कोशिश की। इसी दौरान इसके भैसुर ने गाली गलौज कर इसके पिता के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पर इसके और इसकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई और इन लोगों को घर से निकल दिया गया। इस दौरान धमकी दी गई कि अगर तुम लोग वापस आए तो जिंदा जला दिया जाएगा।
महिला ने पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इधर इस बाबत दूसरे पक्ष से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।










