गावां प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में सर्वजन पेंशन योजना को ले बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वजन पेंशन योजना से सम्बंधित प्रतिवेदन की केन्द्रवार समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि दो जुलाई तक इस योजना के लक्ष्य को पूरा करते हुए योग्य लाभुकों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आच्छादित करना है। सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक अपने अपने क्षेत्रों में लक्ष्य पूरा करने के लिए तन मन से काम करें।बैठक में अनुपस्थित पर्यवेक्षक बीएलओ व संतोषप्रद कार्य नही करने वालो को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीईईओ प्रभाकर कुमार, अजय राम, अनिरुद्ध शर्मा, पंकज सिंह समेत दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे।












