सरस्वती पूजा को लेकर गिरिडीह एसपी अमित रेनू के निर्देश पर गावां में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ पैदल मार्च निकाला । इस दौरान तमाम पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने गावां के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई।
इस बाबत गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड के संवेदनशील इलाकों के अलावा गावां बाजार, मंझने, नगवां, माल्डा, पिहरा आदि तमाम इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया और लोगों से अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार के अभाव में ना पड़ें, अगर किसी को कोई सूचना मिलती है, तो वे तुरंत ही इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने तमाम पूजा समितियों से अपील की कि पूजा पंडाल में रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाए।










