तीसरी – तीसरी प्रखंड के थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ संतोष प्रजापती उपस्थित थे
प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ संतोष प्रजापती ने कहा हरेक साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा किया जाएगा ओर कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए पूजा किया जाएगा ओर कहा सरस्वती पूजा पूरा शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाय किसी तरह से कोई बायवधान नहीं हो निर्णय लिया गया इस मौके पर सिओ असीम बाड़ा, एस आई अमोद झा सह इंस्पेक्टर अमित कच्छप, राम कुमार राउत रवीन्दर पंडित, सुनील शर्मा सहित कई अन्य लोगों उपस्थित थे