पचम्बा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई।यह बैठक पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा एंव थाना प्रभारी सौरभ राज के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।इस बैठक में पचम्बा थाना क्षेत्र के सभी लाइसेन्सधारी अखाड़ा के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एंव कमेटी के सदस्य और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा ने सभी अखाड़ा कमिटियों से कहा की सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अखाड़ा निकालें,1 अखाड़े में 100 लोग शामिल हो सकेंगे,डीजे गानों पर प्रतिबंध रहेगी,जो समय है उसके अंदर अखाड़ा को खत्म कर देना है,अखाड़ा जुलुश निकालने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी ख्याल रखना है। कयुंकि मुस्लिम समुदाय की पवित्र माह रमज़ान का महीना चल रहा है,साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की उपद्रव पर ध्यान रखते हुए त्योहार को मनाना है, क्षेत्र में कोई किसी भी तरह की असमाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यस्था भंग करने की कोसिस करे तो वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि तुरंत उस पर पहल करते हुए थाना परिसर को संपर्क करें।बता दें कि अखाड़े जुलुश में शामिल होने वाले 100 एक सौ लोगों की नाम एंव मोबाइल नम्बर के साथ सूची को उपलब्ध कराने की बात कही गयी है,वहीं क्षेत्र में जहां बिजली पानी एंव साफ सफाई की समस्या है। उसे जिला प्रशासन द्वारा सुलझा लेने की बात कही गयी।इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा,इंस्पेक्टर अनिल कुमार,पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज,उमेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधि तेलोडीह शब्बीर आम,परसताण्ड मुखिया निर्मल परशाद वर्मा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिराज ,वार्ड पार्षद पप्पू मिर्जा,वार्ड पार्षद मेहबूब आलम उर्फ चामू,वार्ड सदस्य परवीन,झमुमो प्रखंड एंव 20 सूत्री उपाध्यक्ष मो0 अनवर सहित थाना के कई अधिकारी एंव सहयोगी उपस्तिथ रहे।
