बालिका उच्च विद्यालय पचंबा में शनिवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के प्रशिक्षु बीएड के प्रैक्टिस टीचिंग के समापन के उपरांत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बीएड प्रशिक्षुओ ने कला संस्कृति के साथ साथ प्रशिक्षण के दौरान जो उन लोगों ने पाया और अनुभव किया उसे साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर कर प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बीएड के प्रशिक्षुओ द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका शमा परवीन ने अपने संबोधन में बीएड प्रशिक्षुओ के सफल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करने एवं समाज में एक प्रतिष्ठित नागरिक वह एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षक के कई मायनो को बताते हुए प्रशिक्षुओ को आगे पड़ाव के लिए मार्गदर्शन के रूप में बताएं। कार्यक्रम का मंच संचालन मेघा रानी तरवे ओर इशरत फातिमा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बीएड के प्रशिक्षुओ ने भी अपने-अपने विचार रखे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, वाहन स्टॉप मौजूद थे।