पंचायत भवन मधगोपाली व यूएमएस तेलियाबहियार में जिले एवं प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित चर्चा की।बैठक में सांसद सीपी चौधरी के साथ साथ उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा डीडीसी शशि भूषण मेहरा डीएसओ एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सीओ धनंजय गुप्ता प्रमुख उषा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो पूर्व प्रमुख यशोदा देवी जिप सदस्य बैजनाथ महतो,प्रदीप मंडल व सुनीता कुमारी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो मधगोपाली मुखिया जागेश्वर महतो पंसस सत्यनारायण महतो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे।सांसद ने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्र में सभी प्रखंडों में आदर्श ग्राम का चयन किया जाना हे जो डुमरी से मधगोपाली पंचायत में जाकर पंचायत के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर अधिकारियों को ले जाकर उस गांव में कितनी समस्याएं हैं उनका समाधान कर और सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसे धरातल पर उतारने के लिए हम सभी ने बैठक कर विकास योजनाओं की क्रियान्वयन पर चर्चा की।वहीं उपायुक्त ने कहा है कि सभी विभागों के द्वारा कैंप लगाकर यहां की जन समस्याओं को दूर कर विकास योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जाएगा।कहा कि आदर्श ग्राम योजना का यह कांसेप्ट है,सभी सांसदों के द्वारा चार पंचायत का चयन किया जाना है जिनमें डुमरी से मधगोपाली पंचायत का चयन किया गया है,इसमें मुख्य तौर पर कार्य करना है,जितने भी विभाग हैं जितने लाइन डिपार्टमेंट्स हैं चाहे वह केंद्र सरकार के हो या राज्य सरकार के हैं,प्राथमिकता के रूप में यहां पर लागू किया जाएगा और हम यहां पर सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया है। इसके साथ ही यहां के ग्रामीणों को जो जन शिकायत थी वहां सभी से जानकारी प्राप्त कर ली है,आने वाले एक सप्ताह के अंदर विभिन्न विभागों का कैंप लगाया जाएगा ताकि सभी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिया जा सके।बताया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो शिकायतें और मुद्दा दी गई है उसका जांच करा कर अगर अनियमितता पाई जाती है तो उसमें कार्रवाई करेंगे।कहा कि कल्याण विभाग के जो स्कीम है चाहे वह स्वास्थ्य विभाग के हो या कल्याण विभाग के हम लोग एक महीने में इसका लाभ देना प्रारंभ कर देंगे। मुखिया जागेश्वर महतो ने कहा कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं उपायुक्त महोदय गिरिडीह के द्वारा आज समीक्षात्मक बैठक की गई है,यहां की जन समस्याओं को सुनना है और आदर्श ग्राम योजना के तहत यहां के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने हेतु जितनी भी योजनाएं विभाग के द्वारा चलती हैं,सभी विभाग के द्वारा कैंप लगाकर यहां के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने एवं जन समस्याओं को दूर करने की पहल की है।