शहर के अलकापूरी में एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई। शनिवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।मृतक के गले में फांसी लगाने का निशान दिख रहा है।लेकिन मृतक के पिता का कहना है कि इनकी बच्ची गिर पड़ी और बेहोश हो गई थी।उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि यह सब्जी बेचने का काम करते हैं।घटना के वक्त भी ये सब्जी बेच रहे थे।इनके पीछे घर में क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी इन्हें नहीं है।