पचम्बा निवासी गुलाब यादव की तबीयत संदेहास्पद परिस्थिति में अचानक बिगड़ गई।जिसके बाद इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां शनिवार को ईसका इलाज चल रहा था।बताया गया कि यह अपने चार दोस्त के साथ कहीं पार्टी में गया हुवा था।जहां कुछ लोग इसे कुछ पीने के लिए दिए।जिससे इसकी तबियत बिगड़ गई।लौटते वक्त रास्ते में यह बेहोश हो गया।बाद में आसपास के लोगों नें देख इसे पहचान के ईसके घर वाले को सूचना दी।जिसके बाद घर वाले आए और ईसे सदर अस्पताल लाया।जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि इसके नाक से पाइप के सहारे पॉइजन निकाला गया। जिसके बाद उसकी स्थिति सामान्य हो पाई।