पिहरा पूर्वी पंचायत में एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन, ग्रामीणों ने जताया विरोध
गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के हाट बाजार स्थित बने एक सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार उद्घाटन की बाट जोह रहा है। लगभग एक वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके बावजूद आज तक उद्घाटन नहीं हो सका। नतीजन आमजनों की परेशानी यथावत है।
स्थानीय लोगों की मांग पर उनकी आवश्यकता को देखते सामुदायिक शौचालय व स्नानगृह का निर्माण कराया गया है। लगभग एक साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। परन्तु शौचालय में पानी की व्यवस्था नही होने के वजह से अब तक चालू नही हुआ है जिससे सामुदायिक शौचालय शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उद्घाटन नही होने के वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शौचालय में लगे बेसिन, पेन समेत लगे कई समान रख रखाव नहीं होने के कारण टूट चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया के उदासीनता के कारण इस शौचालय की उपयोगिता की अनदेखी कर इसे अब तक आमजनों के लिए चालू नहीं किया गया, जो समझ से परे है। वहीं तेलियाडीह ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि तेलियाडीह जैसे महत्वपूर्ण जगह में लोगों की आवाजाही के मद्देनजर पिहरा हाट व पिहरा चौक के लोगों के लिए सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण का उद्देश्य है कि दूर-दराज से आने वाले लोगों को और खासकर महिलाओं को शौच जाने की आवश्यकता महसूस होने पर उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लेकिन, लाखों रुपये की लागत से बने शौचालय अब तक चालू नहीं होना प्रशासनिक पदाधिकारियों और मुखिया की उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर चालू करने की मांग की है।
इधर, मुखिया सबदर अली ने कहा कि कई बार उद्घाटन करने का प्रयास किया गया है लेकिन ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया गया है और उनके द्वारा ही तोड़ फोड़ भी किया गया है। इसकी शिकायत गावां बीडीओ को भी किया गया है। बहुत जल्द ही सामुदायिक शौचालय को चालू कर दिया जाएगा।










