इंक़लाबी नौजवान सभा गिरिडीह जिला कमिटी के सदस्यों की बैठक गावां में आयोजित की गई ।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी उपस्थित थे। बैठक में जिला के सभी प्रखंडो में सदस्यता अभियान चलाते हुए प्रखंड स्तरीय स्तरीय बैठक करके जल्द से जल्द प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की गयी।
रामेश्वर चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में सम्मेलन का आयोजन कर झारखण्ड की आदिवासी एवं क्षेत्रीय भाषा – संस्कृति का अतिक्रमण और राजनितिक दलों की भाषा-राजनीति का विरोध, स्थानीय नीति घोषित करने, 1932 का खतियान लागू करने, सरकार द्वारा रोजगार की व्यवस्था नहीं किया जाना आदि सवालों को लेकर 10 फरवरी को जिले के हर प्रखंड में प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘अबुवा सरकार’ कहलानेवाली हेमंत सोरेन की सरकार ने प्रदेश के आदिवासी व मूलवासी समुदायों की देशज पहचान भावना पर कुठाराघात किया है। उक्त भाषाएँ जो वहाँ के मूलनिवासियों की भाषा नहीं रही हैं उन्हें क्षेत्रीय भाषा का दर्ज़ा देकर बेवजह एक सामाजिक तनाव और आपसी दुराव को पैदा किया गया है अन्य दल भी राजनैतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं। जिसका विरोध किया जायेगा।
बैठक का संचालन अशोक मिस्त्री ने किया जबकि मौके पर इनौस जिला उपाध्यक्ष असगर अली, सीताराम पासवान, प्रीति भास्कर, जिला सह सचिव पूरण महतो, कुलदीप राय,जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला कमिटी सदस्य राजेश विश्वकर्मा,विक्रम आनंद राय, खुर्शीद आलम, अविनाश कुमार सिंह,इकबाल अंसारी, इरफान अंसारी,सूर्य देव तुरी, मुकेश यादव, आनंदी यादव, प्रदीप यादव, प्रवीण कुमार, राजकुमार दयाल, बसीर अंसारी, अजीत कुमार शर्मा,कमरुद्दीन अंसारी, उज्जवल साव,ललन यादव समेत दर्जनों इंनौस कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया।










