खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को साजिद जफर ने नए एसडीपीओ के रूप में अपना योगदान दिया। यहां पूर्व एसडीपीओ मुकेश महतो ने अपना पदभार साजिद जफर को सोपा।इस दौरान साजिद जफर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इसके बाद मुकेश महतो को भाव भीनी विदाई दी गई। नए एसडीपीओ साजिद जफर ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाएं रखने और अपराध पर नियंत्रण का कार्य जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अपराध को नहीं बढ़ने दिया जाएगा। इस दौरान गाजे बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग मुकेश महतो को विदाई देने के लिए अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचे हुए थे। इस दौरान लोगों के अभिवादन से मुकेश महतो भाव विभोर हो उठे। इस बाबत पूर्व एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि यहां के सभी लोग बहुत ही अच्छे थे। हमेशा लोगों ने कॉर्पोरेट किया। यहां के लोगों का सहयोग और प्यार इन्हे हमेशा याद रहेगा।