गावां में मनाया गया शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस
शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर बुधवार को गावां के भगत सिंह चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव ने की जबकि संचालन रंजीत राम ने किया। वक्ताओं ने शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह के साथ-साथ राजगुरु और सुखदेव को भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राज गुरु व सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी। जिसमें भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु शामिल है । अंग्रेजी हुकूमत की खिलाफत करते हुए उन लोगों ने पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिसटीब्यूट बिल के विरोध में सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फांसी की सजा सुनाई गई। उनकी फांसी के लिए 24 मार्च की तिथि मुकर्रर की गई थी। लेकिन अंग्रेजी हुकूमत ने एक दिन पहले ही 23 मार्च 1931 को पंजाब के हुसैनीवाला (अब पाकिस्तान में ) जेल मे इन लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा।
मौके पर सुरेश चौधरी, संतोष कुमार, राहुल चौधरी, अभिनन्दन विश्वकर्मा, पिंटू शर्मा, पवन चौधरी, जितेंद्र कुमार, गुलशन कुमार व टिंकू खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।










