गिरिडीह सदर अस्पताल में इन दिनों जगह जगह कचरे का अंबार लगा हुवा है। शनिवार को मरीजों और उसके परिजनों ने इस पर शिकायत दर्ज की।बताया गया कि गंदगी के कारण इलाज के लिए पहुंच रहे मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे साफ पता चलता है कि सदर अस्पताल लोगों के उपचार के लिए बना हुआ है। लेकिन इन दिनों जो भी मरीज व उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचते हैं वह बीमारी के साथ दोस्ती करने को मजबूर हैं।कचरा का अंबार देखने से साफ पता चलता है कि अस्पताल प्रबंधन इन दिनों साफ सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। इस तरह की गंदगी से जाहिर होता है कि सदर अस्पताल को खुद इन दिनों इलाज व उपचार की जरूरत है। सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम विभाग के बगल में सबसे ज्यादा कचरा का अंबार जमा है। पोस्टमार्टम के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सामग्री व मेडिकल से संबंधित डिस्पोजल सामान को ढेर में डालने से कचरा अंबार बन गया है। इसके अलावा इस्तेमाल किए गए निडिल, सिरिंच, स्लाईन किया गया खाली बोतल, प्लास्टिक पाइप, रूई, कार्टून, प्लास्टिक समेत अन्य सामान का ढेर लगा हुआ है। कई दिनों से सफाई नहीं होने से दिन-ब-दिन कचरों का अंबार बढ़ता जा रहा है। इलाज करवाने पहुंच रहे परिजनों का कहना है कि अस्पताल परिसर में एक विभाग से दूसरे विभाग जाने के दौरान नाक दबा कर आना जाना पड़ता है। गंदगी के कारण हमेशा बदबू की महक फैली हुई है। कचरा के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। रात को मच्छर के कारण चैन से मरीज के परिजन अस्पताल में सो नहीं पाते। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से जल्द से जल्द कूड़ा कचरा को हटाने की मांग की है। ताकि इलाज कराने पहुंच रहे व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंचे ना कि और बीमार होकर। कहा कि यदि इस तरह का कचरा फैला हुआ रहा तो बीमारी का खतरा और बढ़ जाएगा।