पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चीलगा के रहने वाले सेलोचंद हंसदा की मौत सोमवार को सदर अस्पताल में हो गई। इन्हें सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।बताया गया कि रविवार देर शाम ये अपने घर से दो बच्चे और पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से खरकडीहा
के कारगोला गांव एक शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनी शरण गांव के समीप एक वाहन से इनके मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।घटना में सेलो चंद मरांडी घायल हो गए और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई बताया गया कि वह मजदूरी करते थे, घर में बस एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे। जिससे ईनके घर का भरण पोषण होता था।