देवरी थाना क्षेत्र के बेरोडीह निवासी गुलबी देवी सड़क हादसे में घायल हो गई। उसे इलाज के लिए बुधवार रात सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि भुनेश्वर साव की पत्नी गुलबी देवी की तबीयत खराब होने के कारण घर से थोड़ा ही दूर टेलोडीह पैदल इंजेक्शन लेने जा रही थी।इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल से इसे धक्का लग गया।घटना में ईसका पैर टूट गया और सर पर भी चोटें आई।हालांकि आसपास के लोगों नें ईसे उठाकर तुरंत ही इसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।जहां प्राथमिक ऊपचार के बाद इसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया।सदर अस्पताल में प्राथमिक ऊपचार के बाद इसे धनबाद भेज दिया गया।