बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ओझाडीह के रहने वाले सोनू अंसारी का एक्सीडेंट हो जाने से यह घायल हो गया।सोमवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से से धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना में ईसकी पैर टूट गई है।बताया गया कि सोनू अंसारी ओझाडीह से देबू डीह पल्सर मोटरसाइकिल से बरात गया हुआ था।वापस लौटने के दौरान छोटकी खगड़िया के पास बोलेरो गाड़ी ने इसके मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी।घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इसे सदर अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार देकर इसे धनबाद भेज दिया गया। घटना में इसके पैर के साथ सर सर में भी चोटें आई है।