गिरीडीह शहर के बरगंडा रोड स्थित रोजगार ट्रेनिंग सेंटर में नव भारत जागृति केंद्र की ओर से शुक्रवार को एक प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम किया गया।यहां 3 माह की ट्रेनिंग पूरे होने पर युवक एवं युवतियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पर्यावरण समिति के सदस्य राजकुमार राज उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएन झा, डॉ. एसके सिंहा, रागनी लहरी साहा उपस्थित हुईं। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। बताया गया कि इस ट्रेनिंग में कुल 119 युवक युवतियों ने भाग लिया था। वहीं आज के कार्यक्रम में 90 ट्रेनरो के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजकुमार राज ने कहा कि नव भारत जागृति केंद्र सुदूरवर्ती गांव के लड़के लड़कियों को ट्रेनिंग देकर उनका प्लेसमेंट कराना एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कोई भी मेहनत और लगन से किया गया काम बेकार नहीं जाता। बी एन झा ने कहा कि कोविड-19 के बाद बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए और घर में आर्थिक तंगी के शिकार हो गए। इस कार्यक्रम से बहुत सारे युवाओं को रोजगार मिलेगा। रागिनी लहरी ने युवतियों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित रणवीर कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार वर्मा, रोसलिन टूडू पूनम ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे।