बेंगाबाद के डाक बंगला के पास शनिवार को 11 बजे हुए सड़क हादसे में नगरी निवासी किशोर सिंह की मौत हो गई। हालाकि तस्सली के लिए इसे तुरंत ही सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।बताया गया कि नवल किशोर सिंह मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के यहां जसीडीह कोइरीडीह जा रहे थे। इसी दौरान डाक बंगला के पास एक पिकअप वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। जिससे यह सड़क पर गिर पड़े और सर में चोट लगने के कारण इनकी मौत हो गई।बाद में इन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।