श्री आरके महिला कॉलेज में बुधवार को एक कार्यक्रम कर ताइक्वांडो खेल में चयनित छात्राओं जानकारी दी गई। बताया गया कि महिला कॉलेज से काजल कुमारी और रिमझिम कुमारी बुधवार को कुरुक्षेत्र हरियाणा के लिए रवाना हुई । इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बताया कि कर्बला रोड़ की रहने वाली काजल कुमारी पिता भारत रविदास और राजेंद्र नगर की रहने वाली रिमझिम कुमारी पिता अनिल सिंह का चयन हुवा है। इन दोनों का सिलेक्शन संत कोलंबस हजारीबाग हुआ।बताया गया की पूरे बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी से आए हुए छात्राओं में से गिरिडीह जिले से 4 छात्राओं का चयन हुवा है। जिसमें से महिला कॉलेज से 2 छात्राएं शामिल है।अब दोनों आगे खेलकर कॉलेज वा पूरे जिले एवं पूरे राज्य का नाम रोशन करेगी। कॉलेज के खेल शिक्षिका पूनम कुमारी ने बताया काफी उत्साह से मेहनत की थी। जिसका यह एक छोटा सा परिणाम है। छात्रा काजल ने बताई कि कॉलेज के खेल शिक्षिका बहुत ही अच्छे से इन लोगों को ट्रेंड करती हैं। जिससे ये लोग भी काफी लगन के साथ मेहनत करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। वही रिमझिम कुमारी ने बताई की हजारीबाग में सिलेक्शन होने के बाद ये लोग आगे की तैयारी में जुटे हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि कुरुक्षेत्र हरियाणा में होने वाले ताइक्वांडो में गिरिडीह का नाम रोशन कर के आएंगे।










