
कालीबाड़ी चौक में सम्राट ड्रेसेस और बर्नवाल ड्रेसेस के संयुक्त तत्वाधान में आरसी ट्रेंड्स रेडीमेड कपड़ों का भव्य शोरूम का शुभारंभ गुरुवार को किया गया।मौके पर प्रतिष्ठान संचालक ने बताया कि इस प्रतिष्ठान में लेडीस गारमेंट, जेंट्स गारमेंट, किड्स गारमेंट, सहित कई फैंसी डिजाइन के कपड़े होलसेलर रेट में उपलब्ध है।