गिरिडीह बरगंडा स्थित नया पूल बजरंग बली मंदिर के समीप पीपल के एक विशालकाय वृक्ष टहनी टूटकर गिर गयी। जिस कारन यातायात बाधित हो गया। टहनी के रास्ते पर गिर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होने लगी जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। घटना की सुचना नगर थाना में दी गयी। सुचना पाते ही एस आई किशन कुमार मौके पर पहुंचे और जे सी बी की मदद सर पेड़ की टहनी को रास्ते से हटाया और जाम खत्म किया गया। बता दें की कुछ दिन पूर्व भी यहाँ ऐसी घटना घाट चुकी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस वृक्ष को कटा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे।