मंगरोडीह पंचायत के मनसा मंदिर के प्रांगण में रविवार को मंगरोडीह के ग्रामीणों ने पंचायत के राशन डीलर के विरोध में एक बैठक की। इस दौरान राशन डीलर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए।यहां ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 2 साल से सरकार के द्वारा प्रत्येक माह दो बार राशन दिया जाता है। लेकिन मंगरोडीह में एक ही बार राशन दिया जा रहा है।उसका भी पैसा इन लोगों से लिया जाता है।बताया गया कि करोना के समय भी इन लोगों को एक माह का ही राशन दिया गया।राशन डीलर से बात करने पर उनका कहना है इसकी शिकायत कहीं भी कर सकते हैं।इन्हें जो सरकार द्वारा राशन दिया जाता है वह ये सभी दे रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है की पिछले साल सरकार द्वारा धोती और साड़ी दिया गया था। लेकिन इन लोगों को सिर्फ साड़ी दिया गया। मंगरोडीह के ग्रामीणों ने गिरिडीह प्रशासन से मांग की है कि इन लोगों को सही समय पर और जो सरकार द्वारा राशन इनके पंचायत में आता हैं। वह इनलोगों के बीच दिया जाए।बैठक में उप मुखिया चंदन शर्मा, तिलक पंडित, अजय रजक, रामू राम,टिंकू राम के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।