चुटुपालु घाटी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर आज जान बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लोगों ने साफ शब्दों में कहा रामगढ़ जिला प्रशासन और एनएचआई की लचर व्यवस्था के कारण घाटी में हादसे हो रहे हैं, अब तक घाटी में एक सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा एलाइनमेंट सही तरीके से नहीं किया गया है जिसके कारण लगातार छुट्टुपालु घाटी में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।