कलश यात्रा के साथ सोमवार को नौ दिवसीय राम चरित्र मानस महायज्ञ का शुभारंभ झिंगरि मुहल्ला में किया गया।
कलश यात्रा के दौरान तीन सौ एक कुंवारी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा माथे मे कलश लिए, कंधे पर चुनरी लिए नंगे पाव भुखे प्यासे गाजे बाजे के साथ पुरे आस के गांवों का भ्रमण करते हुए झिझरी पहाड़ी शिव मंदिर स्थित नदी में पहुंचे जहाँ पंडितों व आचार्य के द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया।
वहाँ से उसी रास्ते से होते हुए पुनः यज्ञ मंडप पंचनटांड पहुंचा व कलश को बारी बारी से यज्ञ मंडप के किनारे रखा गया।
इस दौरान पुरा पंचनटांड गांव का वातावरण व जयकारे के उद्धोष से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा के दौरान गर्मी को देखते हुए जगह जगह चौक चौराहे पर सरवत ,पानी ,फल कि व्यवस्था की गई थी।
इधर यज्ञ कमिटी के सदस्यों ने बताया कि वहीं रात्रि को प्रतिदिन वृद्धावन से पहुंचे पंडित लवलेश जी महराज , अनूप कृष्णा जी महराज के द्धारा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा ।
कहा कि जिसमें 8 मार्च को पल्लवी झा, 12 मार्च को शीला कुमारी , 13 मार्च को सुदेश सिंह और 15 मार्च को कुमकुम बिहारी अपने भक्ति गीतों व भजन कीर्तन के द्धारा श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे ।
15 मार्च को भंडारा के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा ।
मौके पर कलश यात्रा के दौरान मौजूद यज्ञ यजमान बासुदेव मंडल, आजसू के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा, पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा ,भाजपा नेता यदुनदान पाठक,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत सैकड़ों श्रधालु लोग उपस्थित थे।










