धनबाद: कोयला नगर स्थित टीवी सेंटर में श्री श्री संकट मोचन राम दरबार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आज सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने टीवी सेंटर से कलश यात्रा निकाली एवं सिंह मैंसन स्थित छठ तलाब पहुंचे जहा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हे मंदिर निर्माण की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही कलश यात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना कर परिवार एवं कोयलांचल वासियों के लिए आशीर्वाद मांगा। जहा से सभी भक्तगण कलश में जल लेकर टीवी सेंटर स्थित नवनिर्मित श्री राम एवं हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंचे।इस मौके पर मंदिर के पुजारी मुन्ना पंडित, केदार पंडा, गोपी कांत झा, अनिल पाण्डेय, सुशीला देवी, सुमित्रा सिंह, रूपा सिंह,शक्ति सिंह, साहस अधिकारी, नीरज कुमार,आकाश सिंह,बादल सिंह, राकेश सिंह, प्रियांशु पांडे, ऋषिकेश सिंह, सौरभ शर्मा,दिनेश कुमार के अलावा कई अन्य स्थानीय महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।