गिरिडीह रोटरी क्लब के नए सत्र की शुरुआत शुक्रवार को रोटरी आई हॉस्पिटल में रक्त दान के साथ प्रारंभ हुवा।बाद में अन्य कई कार्यक्रम भी किये गए।रक्त दान शिविर के बाद क्लब के द्वारा अजीडीह के नेत्रहीन स्कूल के पांच बच्चो को सेंसर स्टिक वितरण किया गया। नए सत्र के अध्यक्ष डॉक्टर मो. आजाद और सचिव अमित गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।यहां आई हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में सचिव अमित गुप्ता के साथ एडवोकेट प्रकाश सहाय, प्राची मुसद्दी, मनीष तरवे, निशा जैन, राजन जैन, रोहित जैन, राकेश अग्रवाल, रवि चूड़ीवाला, अनिकेत डे, विजय सिंह समेत कई सदस्यों ने रक्तदान किया। इस क्रम में 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस क्रम में डॉक्टर्स डे एवं चार्टेड एकाउंटेड डे के अवसर पर शहर के कई चिकित्सकों एवं चार्टेड एकाउंटेड को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी बिहार झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगेड़िया की उपस्थिति में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मीता साव, डॉ अमिता राय, डॉ शैलेंद्र चौधरी, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ राम रतन केडिया, डॉ रितेश सिन्हा, डॉ सज्जन डोकानिया, डॉ विनय गुप्ता, डॉ तारक नाथ देव, डॉ साहिल अख्तर, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ अदिति राजगढ़िया, सीए प्रभाष कुमार दत्ता, सीए संजय शर्मा, सीए विकाश बगेड़िया, सीए प्रवीण बर्नवाल सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो० आजाद, सचिव अमित कुमार गुप्ता, विजय सिंह, रो. राजेश जालान, रो. डॉक्टर तारक नाथ देव, रो. बिकास बगेड़िया, राजन जैन, संतोष अग्रवाल, लक्खी गौरीसरिया, मनीष बर्नवाल, अमित डे, पियूष मुसद्दी, प्रकाश सहाय, पूनम सहाय, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, मनीष तर्वे, प्रदीप डालमिया, देवेंद्र सिंह, रोहित जैन, मयंक राजगढ़िया, अभिषेक जैन, अंशुल जैन, अमित अग्रवाल, मनीष केडिया, दिलीप जैन, रवि चूड़ीवाला, सिद्धार्थ जैन, अमित तुलसियान, रंजना बगेड़िया, नीतू जैन, प्राची मुसद्दी, अनिकेत डे, रित्विक तर्वे, शिवम बगेड़िया, श्रुति अग्रवाल, निशा जैन, ज्योति बर्नवाल, स्नेहा केडिया सहित अन्य रोटेरियन उपस्थित थे।