रोटरी कपल के सौजन्य से शनिवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।यहां रोटरी कपल्स के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा की रक्तदान महादान है और इनकीं टीम इस कार्य को हमेशा ही करती है।इन्होंने जिले वासियों से निवेदन किया कि रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।ताकि जन-जन में रक्तदान के संदेश का संचार हो सके। ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहने पर मरीजों को जहां-तहां नहीं भटकना पड़ेगा। मौके पर रोटरी कपल्स के मनी सलूजा, सिद्धार्थ गौरिसरीया, निखिल डोकानिया तरंजीत सलूजा, विकास जैन, चेयरमैन गुरविंदर सलूजा,अंसुल तुलसियान ,शैंकी सलूजा आदि मौजूद थे।इस क्रम में आज हमारे पहली बार रक्त दान करने वाले रोटेरियन तनवीर को रोटरी कपल्स के द्वारा सम्मानित किया गया।