रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। यह त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। लेकिन इस साल मुहूर्त और तिथि को लेकर लोग असमंजस में पड़े हुए है। लोग इस बात की जानकारी स्पष्ट करना चाहते हैं कि आखिर राखी कब मनाया जायेगा। आइए जानते हैं कि 11 या 12 अगस्त में से किस दिन राखी बांधना शुभ रहेगा उत्तम मुहूर्त कब है। पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल शुरू हो रही है। बता दें की भद्रा काल में कोई भी शुभ काम करना अशुभ माना जाता है। चूकिं हिंदू धर्म में भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इस वजह से 11 अगस्त की पूर्णिमा में राखी बांधना अशुभ है। 11 अगस्त को भद्रा काल समापन रात 8 बजकर 51 मिनट पर होगा। इसलिए जो बहनें 11 अगस्त को राखी बांधना चाहती है उनके लिए रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त, 2022 को 08:51 अपराह्न से रात 09:12 तक है। वहीँ 12 अगस्त की बात करें तो राखी बांधने का मुहूर्त 05:52 बजे सूर्योदय होने के साथ ही शुरू हो जाएगा और यह करीब 3 घंटे तक रहेगा।