गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ बेंडरो नदी में हो रहे अवैध बालू उठाव के खिलाफ गिरिडीह डीएमओ सतीश नायक और एएसपी हरिशबीन जामा के नेतृत्व में बुधवार की सुबह छापेमारी की गई। मौके से चार ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने लाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और पथराव करने लगे। मामले को लेकर पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही आगे मामले की जांच की जा रही है।
प्रशासन की टास्क फोर्स टीम में एएसपी हरिशबीन जामा, डीएमओ सतीश नायक, गिरिडीह मुफसिल इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, तिसरी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, पचंबा थाना प्रभारी गौरव कुमार और गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार शामिल थे।
सेरुआ के ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कार्रवाई के दौरान कुछ महिला और पुरुषों के साथ घर में घुस कर पुलिस की टीम ने मारपीट की है व बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर ले गई है। कहा की प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए ट्रैक्टर में बालू ले जाया जा रहा था।
इधर, एएसपी हरिशबीन जामा ने कहा की अवैध बालू उठाव के खिलाफ पुलिस की स्पेशल टीम ने सेरुआ बेंडरो नदी में आज सुबह रेड की गई है। मौके से तीन बालू लोडेड ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है और एक खाली ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है साथ ही मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। कहा पथराव के बाद स्थिति नियंत्रण में है, आगे जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए सभी आरापों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।
वाहन चालक को किया गया गिरफ्तार, भेजा जा रहा है जेल
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजकुमार यादव पिता लक्ष्मण महतो चेरवा,
होरिल यादव पिता स्व सोमर महतो सेरुआ, अशोक कुमार यादव पिता चन्द्रिका प्रसाद यादव बेंडरो, श्रीराम कुमार यादव पिता अनिल प्रसाद यादव हड़हड़ा व अजय कुमार सिंह पिता राजेन्द्र सिंह सेरुआ,गंगा प्रसाद यादव पिता नेमचंद यादव चेरवा को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है।